लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के रहजनियाँ गांव निवासी युवक की हत्या के बाद पोस्टमार्टम होकर वापस आए शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद प्रभारी निरीक्षक द्वारा हरसंभव मदद के आश्वासन पर परिजन अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए। इस दौरान परिजनों को थाने लाकर गिरफ्तार किए गए आरोपी से भी मिलाया गया। जिसने हत्या का जुर्म परिजनों के सामने स्वीकार किया है। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के रहजनियाँ गांव निवासी ओम जी पुत्र मानसिंह का शव सोमवार को मैगलगंज कस्बे के लट्ठौनापुरवा स्थित भट्ठे की झाड़ियों में पड़ा बरामद हुआ था। मृतक की बहन सरिता ने लालपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर प...