नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बवाना जेजे कॉलोनी इलाके में 20 सितंबर, 2025 को हुई हॉकी से पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि उर्फ टकला ने अपने साथियों के साथ मिलकर अकबर, राजा और एक अन्य व्यक्ति पर हमला किया था। इस दौरान राजा गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई थी। वारदात के बाद रवि फरार हो गया और लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। क्राइम ब्रांच ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के स्थानीय थाना को गिरफ्तारी की जानकारी दी। डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि रवि के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि रवि रोहिणी इलाके में किसी साथी से मिलने आएगा। जाल बिछाकर जैसे ही वह सीएनजी पंप के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। शुरू में आरोपी ने पहचान छुपाने की...