एटा, अक्टूबर 2 -- युवक की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई। मृतक की मां ने आरोपी दंपति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मलावन पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना मलावन के गांव परतापुर निवासी शिशुपाल 27 सितंबर की रात को शराब के नशे में आया था और छोटे भाई अवधेश को देखकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी थी। लड़ाई होती देख भतीजा चन्द्रशेखर (25) पुत्र हरी चन्द्र मौके पर पहुंचा और दोनों में बीच-बचाव करते हुए अलग-अलग करने लगा। इतने में आरोपी शिशुपाल भतीजे चन्द्रशेखर पर हमला कर दिया था। हमले में नाक, सिर, आंख में चोट लगी थी। इसकी आगरा में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी। मामले में मां लीला देवी ने आरोपी शिशुपाल, इसकी पत्नी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ मलावन रोहित राठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंद...