मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढवा गांव स्थित एक खेत से पुलिस ने एक युवक का शव शुक्रवार की शाम बरामद किया। मृतक गोढवा वार्ड 6 निवासी अशोक साह का पुत्र मंटू कुमार (20) था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। एफआईआर के लिए आवेदन मिला है। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। गुरुवार की रात से मंटू घर से गायब था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान घर के पीछे खेत में लगे फसल के भीतर से शव बरामद किया गया। परिजनों ने गला दबाकर व चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को आ...