बहराइच, सितम्बर 1 -- रिसिया, संवाददाता। नरसिंहडीहा गांव के बाहर सोमवार सुबह परसा कोदी खां जाने वाले मार्ग पर स्थित एक बाग में भरे पानी में एक युवक का चोटिल शव उतराता मिला है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रंजिशन युवक की हत्या करके शव पानी भरे गढ्ढे में फेंक दिया गया। पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की तहकीकात के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिसिया थाने के नरसिंह डीहा गांव में पेट्रोल पंप निकट निवासी दुर्गेश प्रजापति (25) पुत्र राम विलास का शव सोमवार दोपहर बाद संदिग्ध हालातों में गांव से बाहर परसा कोदी खान गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित अब्दुल रहीम की बाग में भरे पानी में मिला है। बाग में लकड़ी बीनने गए बच्चों ने गढ्ढे के पानी में युवक का शव उतराते देख शोर मचाया। तब लोगों को इसकी भनक मिलते ही दहशत फैल गई। रोते बिलखते परिजन बाग...