भभुआ, अगस्त 26 -- घटना के कारणों पर अभी मुंह नहीं खोल पा रहे हैं मृत फल व्यवसाई के पीड़ित परिजन, पता लगाने में जुटी चैनपुर पुलिस बोले परिजन, कई दिनों से गांव के ही कुछ लोग दे रहे थे जान मारने की धमकी हाटा बाजार में फल बेचकर परिवार की परवरिश में मदद करता था युवक (पेज तीन की लीड खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डीहा गांव से पुलिस ने युवा फल कारोबारी के शव को सोमवार की रात एक ग्रामीण के भूसा वाले घर से बरामद किया। मृतक 18 वर्षीय सूरज कुमार डीहा गांव निवासी जितेंद्र गोंड का बेटा था। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर रात में ही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ उमेश कुमार ने आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ की। भूसा वाले जिस शव से शव बरामद हुआ है, उस स्थल का भी मुआयना किया। मृतक के ...