फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- थाना सिरसागंज क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव धान के खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। हसनपुर बेजुआ निवासी जयवीर 40 वर्ष पुत्र मुंशी लाल की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव गांव के ही एक खेत में पड़ा मिला। गांव के लोग प्रातः खेत पर गए तो शव को देख हैरत में पड़ गए। मृतक के भाई चेतन प्रसाद ने हत्या का आरोप लगाया है। भाई का कहना है कि पड़ोसी बबलू के साले का बेटा ईशू निवासी असरोही जनपद इटावा उसकी बेटी को भगाकर ले गया था। उसके मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने ईशू सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बेटी को नारी निकेतन भेज दिया। दो लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भाई का कहना है कि चार दिन पूर्व उन ल...