बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- युवक के परिजनों ने पड़ोसी के घर पर की रोड़ेबाजी, ट्रैक्टर फूंका नालंदा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-भटबिगहा गांव में हुई घटना नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-भटबिगहा गांव में रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पड़ोसी के घर पर हमला कर दिया। जमकर रोड़ेबाजी की। घर में खड़े ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है। मृतक की पहचान दशरथ चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र शशिभूषण कुमार के रूप में हुई है। परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रांरभिक जांच में आत्महत्या की बात बता रही है। फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है। इस मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नह...