लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- थाना पसगवां क्षेत्र के गांव सर्वांगपुर में शुक्रवार की रात एक युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर गोला सीएचसी पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों ने पिटाई से घायल करने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस का कहना है कि युवक सर्दी में बीमार हो गया था। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव सर्वांगपुर निवासी 45 वर्षीय मनोज पुत्र सटल्ले गांव के बाहर बेसुध हालत में पड़ा मिला। पत्नी पूनम देवीऔर उसकी सास मुल्लो देवी उसे ऑटो से घर लाकर पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया था। जहां इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर बाहर ले जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पिता का आरोप है कि गांव के ...