बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- पहसू के गांव त्यौरी में घर के सामने युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पत्नी ने गांव के ही कुछ लोगों पर पति की हत्या कर शव घर के सामने फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक दाह संस्कार करने से मना कर दिया। गांव में चार थानों की पुलिस पहुंच गई तथा परिजनों से कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव का दाह संस्कार करने को कहा। थाने के सामने शव को रखकर हंगामा किया। बताया जाता है कि घटनाक्रम के अनुसार गांव निवासी गिरीश शादियों में चाउमीन का स्टाल लगाने का काम करता था। 4 वर्ष पहले उसने अपनी बहन की शादी के लिए गांव के एक व्यक्ति से 20 हज़ार रुपये उधार लिए थे। मृतक की पत्नी के अनुसार उधार के रुपये ...