बहराइच, दिसम्बर 24 -- पयागपुर, संवाददाता। ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लोड कर गोंडा गया युवक बुधवार सुबह सोहरियांवा के पास घायल और बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे एंबुलेंस से पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। नाराज परिजनों ने हंगामा काटा। वह दी गई तहरीर पर नामजद एफआईआर की मांग कर रहे थे। पयागपुर थाने के निबिया मनिकापुर निवासी ननके यादव (28) पुत्र रामानंद यादव बुधवार सुबह शिवा सिंह पुरवा सोहरियावां के गंभीरावस्था में घायल बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसकी सूचना आस पास के लोगों ने यूपी डायल 112 को दे एंबुलेंस बुलाई गई। जिससे घायल को सीएचसी पयागपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने ननके यादव को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले ननके और शम्भु टिकरी निवासी धनीराम ईट लेकर गोंडा गए थे। उसके बाद बुधवार...