सिद्धार्थ, अगस्त 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पाला गांव निवासी युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह गांव के पास बांसी-डुमरियागंज मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एसडीएम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। 24 जुलाई को क्षेत्र के पाली गांव के पास एक मदरसा की बस से क्षेत्र के पाला गांव निवासी संदीप कुमार (34) घायल हो गया था। परिजन उसका पीजीआई में इलाज करा रहे थे। पीजीआई में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पाला गांव के पास बांसी-डुमरियागंज मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस व एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय पहुंच गए। एसडीएम के समझाने पर ग्रामीण माने और जाम समाप्त किए। इस दौरान राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई। एसओ अमित कुमार ...