रुडकी, दिसम्बर 22 -- भगवानपुर। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार सिकरौढ़ा गांव निवासी कामिल ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके भाई 26 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। साथ ही पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। उप निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...