उरई, जून 8 -- उरई। संवाददाता कोटरा थाना क्षेत्र में बेतवा नदी में डूबने से बीते दिनों युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई थी। इस मामले में कार्यवाही न होने से नाराज परिजनों ने जालौन रोड स्थित डीएम-एसपी आवास के सामने जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। तीन दिन पूर्व कोटरा थाना क्षेत्र की बेतवा नदी में उरई के मोहल्ला शांति नगर निवासी रामरतन का 21 वर्षीय पुत्र मनीष अहिरवार अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा था। दूसरे दिन मनीष का शव नदी में पड़ा मिला था। शरीर से एक हाथ भी गायब था जो कुछ दूर पड़ा था। वहीं मृतक के शरीर पर घाव के निशान भी थे। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले ...