कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के हासिमपुर किनार निवासी आकाश कुमार ने बताया कि उसके भाई अरुण कुमार की ससुराल इलाके के ही नौबस्ता गांव में है। पीड़ित की मानें तो 17 सितम्बर की शाम उसका भाई पैदल ससुराल जा रहा था। बसुहार चौराहा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने भाई को टक्कर मार दी थी। सरायअकिल सीएचसी ले जाने पर चेकअप कर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...