विकासनगर, जून 10 -- चार जून को मलूकावाला में सड़क पर खड़े ड्रिल मशीन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने ड्रिल मशीन के चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। विगत चार जून को मयंक पुत्र सतीश निवासी भीमावाला के माता-पिता हरिद्वार दवा लेने जा रहे थे। मयंक दोनों को बाइक से छोड़ने के लिए सुबह करीब पांच बजे लांघा रोड तक जा रहा था। मलूकावाला में एक दूर संचार की कंपनी लाइन बिछा रही है। सड़क पर उन्होंने अपनी ड्रिल मशीन खड़ी की थी। जब मयंक लांघा रोड की तरफ जा रहा था तो उसी दौरान लांघा रोड से विकासनगर की ओर एक ट्रक आ रहा था। ट्रक की रोशनी मयंक की आंखों में पड़ी तो वह सड़क पर खड़े ड्रिल मशीन से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे उ...