फतेहपुर, जनवरी 13 -- खागा। चार दिन पहले नगर में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद जागे जिम्मेदारों ने मंगलवार को नगर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण अभियान संचालित किया। अभियान के दौरान एसडीएम, सीओ व ईओ ने सड़क पर पुलिस बल व निकाय कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटवाकर फुटपाथ खाली कराया। फुटपाथ पर रखी कई सामग्रियों को जब्त कर लिया गया। नगर की मौत के बाद व्यापार मंडल, बुन्देलखंड राष्ट्र समिति व सिविल सोसाइटी की मांग पर सक्रिय हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को नौबस्ता रोड, जीटी रोड, किशनपुर रोड व लोहाई बाजार जैसे क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवाया। एसडीएम अभिनीत कुमार, सीओ दुर्गेश दीप व ईओ देवहूती पांडेय ने बुल्डोजर व अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ फुटपाथ पर मौजूद वस्तुओं को हटाकर खाली कराया। सब्जी की दुकानों को पीछे कराया गया। अभियान चलते देख तमाम दुकानद...