चंदौली, अगस्त 26 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर के संघती गांव समीप रविवार देर रात गांव का एक युवक सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर सोमवार को परिजन और ग्रामीणों ने गांव के समीप अलीनगर -सकलडीहा मार्ग को जाम कर हंगामा किया। मौके पर उपजिलाधिकारी और अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने काफी प्रयास के बाद परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गये। अलीनगर के संघती गांव निवासी 22 वर्षीय विवेक कुमार स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजनों के अनुसार रेलवे में लोको पायलट सहित कई अन्य विभागों के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण भी हो चुका था। वह बीते रविवार देर रात पीडीडीयू ...