बलरामपुर, जून 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। बंद कमरे में मिले युवक की मौत का कारण पता दूसरे दिन भी नहीं चल सका है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार देर शाम हुआ है। रिपोर्ट अभी पुलिस तक नहीं पहुंची है। परिजनों का दावा है कि देर शाम तक युवक की अन्त्येष्टि कर दी गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली नगर के विशुनीपुर निवासी 40 वर्षीय अनिल शुक्ल का शव चीनी मिल निकट स्थित केमिकल डिवीजन के पास बंद कमरे में मंगलवार को पाया गया था। शव कई दिन पुराना था, इस नाते से दुर्गंध निकलने लगा था। परिजनों ने अनिल कुमार शुक्ल की पत्नी पर हत्या की आशंका जताई है। बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के दौरान उसकी पत्नी आस पास मौजूद थी। पत्नी रिंकी का कहना है कि वह माइके में थीं। कल बेटे का जन्मदिन था, इसलिए व...