हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- भरुआ सुमेरपुर। प्रेमिका की मौसी के घर के बाहर जहर खाकर जान देने वाले युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मामा की तहरीर पर मौसी और उसकी प्रेमिका से पूछताछ के लिए रविवार को थाने बुलाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राहुल साहू की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा जांच के लिए सुरक्षित किया गया। मृतक के मामा राकेश साहू की तहरीर पर पुलिस ने तथाकथित प्रेमिका और मौसी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से मामला संदिग्ध हो गया। मामा ने तहरीर में प्रेमिका और मौसी पर शराब में जहर पिलाकर मारने का आरोप लगाया ह। वहीं पुलिस का मानना है कि युवक की मौत जहरी...