कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के हटवा रामपुर मड़ूकी निवासी भगवत प्रसाद ने बताया कि उसके बेटे शिवबाबू को दो दिन से बुखार आ रहा था। शुक्रवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसको सेलरहा स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की सुबह अस्पताल के कथित डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज शिवबाबू की तबियत खराब होने लगी। इस पर चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां पहुंचने पर चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...