देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी किता खरवा पंचायत के धावाटांड़ गांव में एक 19 वर्षीय युवक अविनाश कुमार को गांव के ही कई युवकों ने पीट दिया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। वहीं उसके पिता ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करने की मांग किया है। युवक के पिता बालकिशोर भंडारी के आवेदन में बताया गया कि दिनांक 8 जनवरी 2026 को शाम लगभग 5 बजे प्रभात यादव (20 वर्ष), सत्यम कुमार यादव (18 वर्ष), श्रीकांत भादव (20 वर्ष), सचिदानंद यादव (25 वर्ष), साजन यादव (25 वर्ष), अरविंद यादव (24 वर्ष), मंटू यादव (22 वर्ष) और महेन्द्र यादव (24 वर्ष) समेत अन्य युवक उनके घर आए। उन्होंने अविनाश को नया साल मनाने के बहाने साथ ले जाकर सुनसान जगह पर पीटा। घटना की जानकारी सुबह करीब 4 बजे परिवार को हुई...