मैनपुरी, मई 31 -- भोगांव। ससुराल से घर लौट रहे ग्राम छाछा के एक युवक की जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान फर्रुखाबाद जिला चिकित्सालय में उसकी मौत हो गई। युवक के मरने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्राम छाछा निवासी 23 वर्षीय रवि सक्सेना पुत्र आजाद दो दिन पहले अपनी ससुराल नवाबगंज गया था। गुरुवार की रात लगभग 9 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। जब वह नवाबगंज-पखना मार्ग पर ग्राम पवना के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद में भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा उसके मरने की सूचना परिवार वालों को दी गई त...