गाजीपुर, दिसम्बर 30 -- सादात। थाना क्षेत्र के ग्राम कटयां में सोमवार की रात युवक की पिटाई के मामले में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घायल युवक के चाची उषा राय की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के सिरकीहित निवासी विजय प्रताप राय के पुत्र सूर्यांश उर्फ आकाश राय की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। वह कटयां गांव निवासी अपने रिश्तेदार गोरखनाथ राय के घर पर रहता है। इस घटना के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है। मामले के मुख्य आरोपी प्रद्युम्न कुमार राय ने बताया कि उनकी साली अपने पिता की संपत्ति के लालच में उन्हें गलत तरीके से फंसा रही है। फिलहाल प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...