लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, संवाददाता मदेयगंज पुलिस ने जूस स्टॉल के पास युवक से मारपीट कर चेन लूटने कर भागे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह ने बताया कि अलीगंज निवासी अविरल राय मंगलवार दोपहर मदेयगंज के पतौरा के पास जूस पी रहे थे, तभी बाइक पर कुछ युवक आकर बैठ गए। अविरल ने साइड स्टैंड पर बाइक खड़े होने के कारण युवकों को हटने के लिए कहा था। इस पर अविरल के साथ मारपीट कर आरोपित चेन लूट कर भाग गए थे। इंस्पेक्टर मदेयगंज ने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से त्रिवेणीनगर निवासी शालू और अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...