कौशाम्बी, जनवरी 21 -- संदीपन घाट थाने के काजीपुर बाजार में बुधवार दोपहर दोस्ती के नाम पर बुलाकर एक युवक की पिटाई कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। घायल ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव निवासी श्यामबाबू पुत्र रामबहादुर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र नेपाल सिंह बुधवार दोपहर गांव के ही एक दोस्त के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान उसका दोस्त बहला-फुसलाकर उसे संदीपन घाट के काजीपुर बाजार बुला ले गया। बाजार पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज में बदल गई। आरोप है कि विरोध करने पर दोस्त ने नेपाल सिंह की जमकर पिटाई कर...