लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- पलिया इलाके से शहर में आए युवक की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह उसका खून से सना शव फन मॉल के पीछे पटेल नगर से खाली प्लाट से बरामद हुआ है। सूचना पर सीओ सिटी और शहर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन की है। मृतक के पास से उसके तीन मोबाइल और छह हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने प्लाट में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। युवक की पहचान के बाद परिजनों ने बताया कि पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहननपुरवा निवासी 28 वर्षीय आशू उर्फ अहमद जहान पुत्र अफजाल दो दिन पहले अपनी बहन को लेकर मोहम्मदी गया हुआ था। बताया जाता है कि मोहम्मदी से बहन को छोड़कर वह लखीमपुर किसी ने फोन के बाद वहां पहुंचा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त क...