जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- पेट में मिलने वाला ट्यूमर (जिस्ट) 23 वर्षीय एक युवक की छोटी आंत में पाया गया। एमजीएम अस्पताल में इसका सफल ऑपरेशन किया गया और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। चाईबासा के कुम्भराम निवासी प्रधान हेम्ब्रम काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान थे। दो महीने पहले दर्द बढ़ने पर उन्होंने चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज कराया। वहां उचित इलाज नहीं हो सका, जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल भेजा गया। जांच में पता चला कि उनकी छोटी आंत में बड़ा ट्यूमर है, जिसे तुरंत निकालना जरूरी था। एमजीएम के सर्जरी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. एचआर खान, एससी हांसदा, आरिफ हसन और डॉ. जहांजेब की टीम ने ऑपरेशन कर छोटी आंत से 3.5 किलो का ट्यूमर निकाला। अस्पताल में कई साल बाद इस तरह का ट्यूमर मिला है, क्योंकि जिस्ट आमतौर पर पेट में बनता है, जबकि इस मामले में यह छोटी ...