चतरा, अक्टूबर 30 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बनहा गांव में मंगलवार की रात एक युवक की संदेहात्मक स्थिति में मौत हो गई। चुवक की पहचान बनहा गांव निवासी 36 वर्षीय मिथलेश राणा के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मयुरहंड थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना आत्महत्या का बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक मिथलेश का ससुराल राजपुर थाना क्षेत्र के बारिसाखी गांव में है। मिथलेश एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम अपने ससुराल से अपना गांव बनहा पहुंचा। पत्नी अपने मायके में ही थी। युवक रात में अपने घर बनहा पहुंचा। रात में अपने कमरा में ही सोया। देर सुबह तक दरवाजा बंद था। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे आस-पास के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। आवाज दी ...