भदोही, नवम्बर 3 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। सूरत में तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में मृतक युवक का शव सोमवार को ऊंज पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों का बिलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। बताया जाता है कि ऊंज निवासी 25 वर्षीय कमलेश कुमार गौतम सूरत में रहता था। तीन दिन पूर्व गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस बीच सूरत में ही किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से चोटिल कमलेश की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का हाथ-पांव फैक्चर हो गया था। वहां, युवक का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई थी। रविवार को आवास पर शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर वालों का बिलाप सुन लोग आंख से आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...