बांदा, जून 10 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला थानाक्षेत्र के दोहतरा गांव में युवक का शव खंती में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने हीटवेव से मौत की आशंका जाताई है। सोमवार शाम 40 वर्षीय युवक का शव दोहतरा गांव के तालाब किनारे स्थित खंती में पड़ा देख ग्रामीणों ने प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रधान ने आसपास के ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हुई। बाद में चिल्ला थानाक्षेत्र के डिघवट गांव निवासी दुकानदार दयानंद ने उसकी पहचान फूलचंद्र के रूप में की। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के चचेरे भाई रामसिंह ने बताया कि वह सूरत में रहता था। चार जून को गांव आया था। हीटवेव से मौत होने की आंशका जाताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...