कटिहार, जून 8 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र के गोपी नगर बदबाबारी मुख्य सड़क पर अवस्थित गोपीनगर धगरसी पुल के समीप कुलेश विश्वास के धान खेत से लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक का कटा हुआ सिर बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। रविवार दिन के लगभग 10 बजे इसकी जानकारी लोगों को मिली। चिलचिलाती धूप में भी लोग सिर की पहचान के लिए पहुंचने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान कुलेश विश्वास के धान के खेत में सुबह चार मजदूरों द्वारा धान काटने का कार्य किया जा रहा था। धान काटते-काटते मजदूर जैसे ही आर के समीप पहुंचे तो देखा कि खेत में खून से लथपथ एक पोटली में कुछ रखा हुआ है। जिससे मजदूर काफी भयभीत होकर वहां से भाग गए। भाग कर घटना की सूचना स्थानीय मुखिया जनप्रतिधिनिधि को दी। स्थानीय मुखिया पति चिराग आलम और सरपंच ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो उन्हें...