संभल, जनवरी 13 -- थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवक का अवैध असलहा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो में युवक असलहा लिए खड़ा है और बताया जा रहा है कि इसे मोहित माथुर ने अपनी फेसबुक स्टोरी पर अपलोड किया था। बाद में लोग इसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना युवाओं में बढ़ते अवैध असलहों के क्रेज पर चिंता बढ़ा रही है। हालांकि हिंदुस्तान समाचार पत्र इस फोटो की पुष्टि नहीं करता। कस्बे में असलहा हाथ में लेकर फोटो खिंचवाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की चर्चा आम है। रजपुरा थाना क्षेत्र में युवाओं द्वारा अवैध असलहों के साथ फोटो वायरल करने का सिलसिला नया नहीं है। कई बार युवा इसे अपना 'सिंबल' बनाने की होड़ में सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। थाना प्रभारी संदीप कु...