गुड़गांव, जनवरी 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप के जरिए अपराध करने वाले गिरोहों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की अपराध शाखा फर्रुखनगर ने एक 22 वर्षीय युवक का अपहरण, मारपीट और लूटपाट करने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 44 वर्षीय सोमबीर के रूप में हुई है, जो महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। वारदात पिछले साल 23 दिसंबर की है। पीड़ित युवक की दोस्ती ग्रिंडर ऐप के जरिए सोमबीर नाम के व्यक्ति से हुई थी। 23 दिसंबर की रात करीब दस बजे आरोपी ने युवक को मिलने के लिए फर्रुखनगर स्थित एक पीजी के पास बुलाया। जैसे ही युवक वहां पहुंचा, एक काले रंग की कार में सवार सोमबीर और उसके तीन अन्य साथियों रोहित, अनिल और भंवर ने युवक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे जबरन कार म...