बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक और युवती ने कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। एक साथ दो आत्महत्या की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों के ही परिजन मौत की वजह को लेकर चुप्पी साधे हैं, हालांकि ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक का गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर पिता से विवाद हो गया। नाराज युवक बिना बताए घर से एक किमी दूर अपने खेतों में बोर पर पहुंचा और कुएं में छलांग लगा दी। इससे पहले युवक ने इसी गांव में ब्याही बहन से फोन पर बात की थी। दूसरी तरफ परिजन उसकी तलाश करते रहे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घरवालों ने कुएं में कांटा डाला तो उसका शव कांटे में फंस गया। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। दूसरी तरफ पड़ोस में रहने वाली 18वर्षीय युवती शुक्...