काशीपुर, जनवरी 20 -- काशीपुर। कुछ युवकों पर दो दोस्तों से मारपीट और धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी निवासी भरत शर्मा पुत्र धन बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 जनवरी की रात नौ बजे वह अपने दोस्त ऋषभ पंत पुत्र हेम पंत के साथ फाटक से होते हुए अपने घर जा रहे थे। इस दौरान गुड्ढा कॉलोनी के ग्राउंड के पास कॉलोनी निवासी दीपक, रवि और उनके कुछ साथियों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान दोनों पर गंडासे से भी हमला किया गया। इस दौरान दोनों मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए। आसपास के लोगों उनको अस्पताल लेकर गए। उनके और दोस्त के सिर पर टांके आए हैं। पुलिस ने भरत की तहरीर के आधार पर दीपक व रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।...