रुडकी, जून 7 -- सुल्तानपुर आदमपुर का युवक अपने ही मकान की आलमारी में रखी पांच लाख रुपये की नगदी लेकर घर से फरार हो गया। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है। सुल्तानपुर निवासी जमशेद अली ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इसी दो जून की शाम एक जमीन का सौदा करने के लिए उन्होंने नगद पांच लाख की रकम लाकर अपने घर की अलमारी में रखी थी। अगली सुबह यह पैसा उन्हें किसी के सुपुर्द करना था। उस व्यक्ति के पहुंचने पर उन्होंने अलमारी खोल कर देखी तो रकम उसमें से गायब थी। उन्होंने घर के सदस्यों से पूछताछ की, मगर रकम के बारे में पता नहीं चला। उस समय जमशेद का बेटा शाहिद अली घर पर नहीं था। शाम तक भी वाह नहीं लौटा तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों और परिचितों से बात की, लेकिन शाहिद नहीं मिला। कई दि...