शामली, अगस्त 25 -- थाना क्षेत्र के कैराना बस स्टैंड पर दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार व उसके के साथी पर पर कई लोगो ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के संबंध में पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धारा में मामला पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है। मोहल्ला गुजरान निवासी पत्रकार राजीव चौहान ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बस स्टैंड पर अतिक्रमण की स्थिति देखने गए थे, जहां फल विक्रेताओं ने कवरेज से मना किया और जान से मारने की धमकी दी। रात में पानी की बोतल लेने के दौरान सुहैल, तब्बू और उनके एक अन्य साथी ने हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के संबंध में पी...