फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-दो स्थित रॉलय सोसाइटी में बीती रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसमें एक पक्ष से 15-20 युवकों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पीड़ित के मोबाइल फोन और जेब से पांच हजार रुपये लूट लिए। बल्लभगढ़ पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अमित त्यागाी परिवार के साथ सेक्टर-दो में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 13 सितंबर को रात के समय वह अपने दोस्त राकेश चौधरी, प्रदीप शर्मा,अविनाश,विशाल सैनी के साथ सेक्टर-दो स्थित रॉयल सोसाइटी के बाहर खड़े थे। तभी कपिल, आदित्य चौधरी उर्फ भोलू अपने 15 से 20 दोस्तों के साथ आ गए और बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी। इसमें पीड़ित के अलावा उनके चारों दोस्त को ...