बदायूं, सितम्बर 11 -- साप्ताहिक बाजार नखासा कोल्हाई में बुधवार को मुजरिया क्षेत्र के अठगोना के रहने वाले जगदीश पुत्र पनवेश्वरी की पकौड़ी की दुकान पर दर्जनभर से अधिक युवकों ने मारपीट, गालीगलौज और लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के सेमरा बनवीरपुर गांव के रहने वाले वकील पुत्र हसरत, सलमान पुत्र अबरार उर्फ भूरा सहित अन्य आरोपियों ने पकौड़ी के लेन-देन को लेकर पहले पकौड़ी वाले और उसके साथियों पर हमला किया। आरोप है कि उन्होंने वीरेंद्र पुत्र जगदीश सहित चार लोगों के साथ मारपीट की और पकौड़ी लगभग 35 किलो थार सहित पलटकर जमीन पर बिखेर दी। इसके साथ ही भट्टी पर रखी कड़ाई में 15 किलो तेल भी जमीन पर गिरा दिया। लगभग एक घंटे तक बाजार में उत्पात मचाया और पकौड़ी वाले की नगदी लगभग 10 हजार रुपये के करीब...