नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर भारतीय युवाओं को साइबर अपराध के दलदल में धकेलने वाले गिरोह से जुड़े एजेंट को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी शामली से हुई। इस संबंध में बीते दिनों एक युवक ने थाने में केस दर्ज कराया था। आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि भारतीय युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर उन्हें थाईलैंड और फिर म्यांमार भेजने वाले आरोपी शुभम पुंडीर को शामली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अब तक देश के विभिन्न राज्यों के कम से कम छह युवाओं को अपने जाल में फंसाकर विदेशी में बैठे साइबर अपराधियों के हवाले कर चुका है। सेक्टर-73 निवासी युवक ने 12 जनवरी को साइबर क्राइम थाने में शिका...