रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया निवासी अनमोल मिश्रा और उसके साथी को अगवा कर जगन्नाथपुर इलाके में ले जाकर बदमाशों ने मारपीट की। इस वारदात को बदमाशों ने रविवार की शाम अंजाम दिया है। इस संबंध में अनमोल मिश्रा ने निशांत सिंह, शुभम कुमार समेत अन्य के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अनमोल ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की शाम हेहल अंचल पुल के पास अपनी कार से गए थे। इस दौरान दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और उन्हें व उनके दोस्त बलवंत नारायण को जबरन अपनी स्कॉर्पियो वाहन में बैठकर विवेकानंद स्कूल के समीप ले गए। वहां पर आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा। उनके भाई को फोन कर उन्हें ले जाने की बात कही। इसके बाद उनका भाई आया और घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले गया। बाद में थाने में मामला दर्ज कराया गया।

हिं...