सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के किसानों को विगत एक सप्ताह से युरिया खाद नहीं मिल रही है। इसमें प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच युरिया खाद के लिए हाहाकार मची हुई है। प्रखंड क्षेत्र के किसान वैधनाथ सिंह, सुरेश सिंह, मनोज साह, रणजीत कुमार, नरेश महतो समेत कई किसानों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के मोहनी मंडल, ससौला, मधुरापुर, अख्ता, विशुनपुर कामदेव, मनियारी, बड़हरवा चौक समेत प्रायः सभी खाद के खुदरा दुकानों पर युरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के अवैध खाद दूकानदारों द्वारा 500 से 600 रुपये प्रति बोरा युरिया खाद कालाबाजारी में बेचा जा रहा है। जिसकी जानकारी प्रखंड कृषि कार्यालय के अधिकारियों को होने के बाद भी उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया...