दिल्ली, जून 27 -- इस्राएल और अमेरिका के हमले झेलने और जवाबी कार्रवाइयों के बाद ईरान में अब युद्ध थम गया है.ईरान को हुए नुकसान का अंदाजा लगाने के साथ ही देश के अंदर और बाहर दोनों जगह कयास लग रहे हैं कि अब वहां आगे क्या होगा?गुरुवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामेनेई ने संघर्ष थमने के बाद पहली बार देश को संबोधित किया.पहले से रिकॉर्डेड बयान को सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया.इसमें खामेनेई ने कहा कि उनके देश ने कतर में सैनिकों के अड्डे पर हमला करके "अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा है" इसके साथ ही खामेनेई ने अमेरिका को आगे और हमले के खिलाफ चेतावनी भी दी.इस्राएल के साथ 12 दिन के युद्ध के बाद 19 जून को वह पहली बार ईरान के सरकारी टीवी चैनल पर दिखे.86 साल के सुप्रीम लीडर ने दमदार दिखने की कोशिश की हालांकि वीडियो में और आवाज से वह एक हफ...