नई दिल्ली, जनवरी 13 -- युद्ध, तबाही और भारी दबाव के बीच हमास अपना नया प्रमुख चुनने की तैयारी में है। संगठन के सूत्रों के अनुसार, इस महीने में ही चुनाव हो सकता है, जो याह्या सिनवार की 2024 में इजरायल द्वारा हत्या के बाद से खाली पड़े शीर्ष पद को भरने के लिए है। 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में गाजा का अधिकांश हिस्सा खंडहर हो चुका है। 71000 से अधिक लोग मारे गए हैं और 20 लाख की आबादी के लिए हालात भयावह बने हुए हैं। कई देशों की मध्यस्थता से अक्टूबर में युद्धविराम हुआ, लेकिन इजरायल अभी भी क्षेत्र के आधे हिस्से पर कब्जा रखे हुए है और हमले जारी हैं। पुनर्निर्माण की योजनाएं बन रही हैं, लेकिन हमास पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह हथियार डाले। रॉयटर्स के अनुसार, हमास इस महीने नया नेता चुनने की तैयारी में है, जो 2024 में सि...