नई दिल्ली, जनवरी 22 -- रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच पहली त्रिपक्षीय बैठक 23 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान घोषणा की कि यह ऐतिहासिक वार्ता 23 और 24 जनवरी को अबू धाबी में होगी। उन्होंने बताया कि शांति समझौते का दस्तावेज लगभग तैयार है और उम्मीद है कि इससे चार साल से चल रहे युद्ध का अंत हो जाएगा। उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी लगभग एक घंटे की बैठक के बाद आई, जिसमें ट्रंप ने कहा कि उनकी चर्चा 'अच्छी' रही। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेनी टीम ने गुरुवार को ट्रंप के साथ बैठक की, जिसके बाद अमेरिकी टीम रूस के लिए रवाना होगी। जेलेंस्की ने...