नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- इजरायली हमले में ने गाजा में एक फिलिस्तीनी परिवार के 11 लोग मारे गए हैं। इसे पिछले आठ दिनों से लागू युद्धविराम का सबसे घातक उल्लंघन माना जा रहा है। यह घटना शुक्रवार शाम को तब हुई, जब इजरायल की सेना ने गाजा सिटी के पास से गुजर रही गाड़ी पर टैंक से गोलीबारी कर दी। गाजा के नागरिक रक्षा विभाग के अनुसार, इस हमले में 7 बच्चे और 3 महिलाएं मारी गईं, जो अपने घर को देखने के लिए जा रहे थे। विभाग के प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि उन्हें चेतावनी दी जा सकती थी या अलग तरीके से निपटा जा सकता था। उन्होंने कहा कि यह घटना इजरायल के खून की प्यास और मासूम नागरिकों के खिलाफ अपराध करने की जिद को दर्शाती है। यह भी पढ़ें- युद्धविराम के लिए तैयार हो गए पाक और अफगानिस्तान, इंस्तांबुल में होगा जमावड़ा हमास ने इस घटना को नरसंहार करार देते हुए क...