नई दिल्ली, जून 30 -- ईरान और इजरायल के बीच औपचारिक युद्धविराम लागू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन ईरान अब भी तबाही के मंजर और मानवीय त्रासदी से उबर नहीं पाया है। देश की न्यायपालिका के प्रवक्ता जहांगीर ने सोमवार को बताया कि हालिया इज़रायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 935 हो गई है। इस आंकड़े ने युद्ध के भयानक प्रभाव और ईरान की आंतरिक स्थिति को और अधिक उजागर कर दिया है। रक्तरंजित एविन जेल से लेकर प्रमुख सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हुए हमलों तक, इजरायल ने ईरान को कई जख्म दिए हैं।26 जून को लागू हुआ युद्धविराम 12 दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते 26 जून को औपचारिक युद्धविराम लागू हुआ। हालांकि संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद, कई इलाकों में तबाही के निशान और पीड़ितों की चीखें अब भी बाकी हैं। इस जंग को रुकवाने का ...