नई दिल्ली, अगस्त 20 -- धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का रिश्ता पिछले कुछ सालों से लगातार सुर्खियों में रहा है। 2020 में ऑनलाइन डांस क्लास से शुरू हुई ये लव स्टोरी शादी तक पहुंची, लेकिन चार साल बाद दोनों अलग हो गए। मार्च 2025 में उनका तलाक फाइनल हुआ। तलाक के बाद धनश्री के फिर से प्यार की तलाश में हैं। उन्होंने हाल में कहा कि वो नए प्यार के लिए तैयार हैं। हर किसी की तरह उन्हें भी प्यार की जरूरत है।प्यार की तलाश ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत में धनश्री ने पहली बार अपने ब्रेकअप और प्यार को लेकर दिल से बातें कीं। उन्होंने कहा, "प्यार कौन नहीं चाहता? हर कोई चाहता है। लेकिन सबसे पहले ज़रूरी है सेल्फ-लव, खुद से प्यार करो और अगर आगे चलकर सही इंसान लिखा है तो क्यों नहीं। मैं उसके लिए ओपन हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे अब भी वही बॉलीवुड वाली फ...