नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' की सदस्य धनश्री वर्मा ने एक बार फिर अपने एक्स हस्बैंड और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बारे में बात की। वह बात करते-करते इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने धनश्री से पूछा कि क्या उनकी और युजवेंद्र की लव मैरिज थी? इस पर धनश्री ने कहा, "अरेंज मैरिज थी। शुरुआत अरेंज मैरिज से ही हुई थी। मेरा शादी करने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन चहल बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे।" अर्जुन ने धनश्री से पूछा कि जब उनका शादी का प्लान नहीं था तो उन्होंने शादी क्यों की। इस धनश्री ने बताया कि उस दौरान चहल ने जिस तरह से उन्हें प्यार दिया और आश्वस्त किया उससे उन्हें लगा कि शादी कर लेनी चाहिए। फिर अर्जुन ने उनसे पूछा कि शादी से पहले उन्होंने कितने समय तक क्रिकेटर को डेट किया था। धनश्री बोलीं, "अगस्त मे...